द्रोणाचार्य कॉलेज में बीएड के 17वें सत्र का आगाज

Beginning of 17th session of B.Ed in Dronacharya College
द्रोणाचार्य कॉलेज में बीएड के 17वें सत्र का आगाज

रैतः- द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रैत में बीएड के 17वें सत्र 2022-24 का आगाज हुआ। जिसमें आचार्य अमित शर्मा ने भगवती सरस्वती के समक्ष वेद मन्त्रों से पूजन व हवन किया। कार्यक्रम में डॉ मुरारी लाल एसडीएम शाहपुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्यातिथि ने विद्या देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना की तथा भिन्न-भिन्न परिधानों में गणेश स्तुति का नृत्य किया। प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने मुख्यतिथि व आए हुए समस्त प्रशिक्षुओं , अतिथियों का स्वागत किया। वहीं विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समा बांधा।

 यह खबर पढ़ेंः- आज से करवट लेगा मौसम,भारी बारिश की संभावना

वहीं डॉ.बीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक ने कहा कि माता सरस्वती आपके अंग संग है। हम अपने लक्ष्य को कठिन परिश्रम और मेहनत से प्राप्त कर सकते है कर्म के प्रतिनिष्ठा होनी चाहिए। सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ भी सीखना होतो आलोचनात्मक दृष्टिकोण को अपनाएं। सबसे पहले लक्ष्य का निर्धारण करें। साथ विद्यार्थियों को अपनी योग्यता अपनी अभिवृत्तियों को पहचानना चाहिए।

जीवन मे निरन्तर सीखते रहना चाहिए। जो भी जीवन मे सीखा है उसे व्यवहारिक रूप में अपनाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य डा. प्रवीण कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा व डॉ.अश्वनी कुमार, एचओडी, बीबीए मुकेश शर्मा, राजेश राणा सहित समस्त अध्यापक वर्ग एवं सभी अतिथिगण उपस्थित रहे।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।