नालागढ़ SDM ने अवैध खनन पर की सख्त कार्यवाही

Nalagarh SDM took strict action on illegal mining
नालागढ़ SDM ने अवैध खनन पर की सख्त कार्यवाही

नालागढ़ः- नालागढ़ के गांव भाटियां में अवैध माईनिंग पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त किया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल की अगुवाई टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 टिप्पर व 2 जेसीबी को पकड़ा।

एसडीएम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति भूमि समतल करने के नाम पर अवैध माईनिंग कर रहा है। एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीरवार दोपहर को मौके पर दबिश दी।

 यह खबर पढ़ेंः- आज से करवट लेगा मौसम,भारी बारिश की संभावना

जहां पर 2 टिप्पर व 2 जेसीबी मौके पर माईनिंग करती हुई पाई गई। जब परमिशन मांगी गई तो व्यक्ति के पास सिर्फ माईनिंग विभाग द्वारा परमिशन थी और जो कि सिर्फ डेढ़ मीटर तक थी जबकि मौक़े पर काफ़ी ज्यादा माईनिंग की जा चुकी थी।

जिस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत काम बंद कर चारों वाहनों को जब्त किया गया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने बताया कि कार्रवाई करते हुए 2 टिप्पर व 2 जेसीबी पकड़ी गई। माईनिंग विभाग को वाहनों के चालान करने के निर्देश दे दिए गए है।
संवाददाताः-सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।