16 दिनों से चल रहे रोजगार मेले का आज समापन, 1340 लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

16 days long employment fair ends today, 1340 people got registered
रोजगार मेले का समापन

कांगड़ा : कांगड़ा जिला में पिछले 16 दिनों से लगातार चल रहें रोजगार मेले का समापन समारोह का आयोजन मुनीष शर्मा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश बॉस्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्षता में हुआ। समापन समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने अध्यक्ष का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया।

इस रोजगार मेले में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी युवक-युवतियों को मुनीष शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस रोजगार मेले के माध्यम से 1500 युवक-युवतियों को रोजगार देने का है लेकिन फिर भी यह प्रयास रहेगा कि जितने भी युवक युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। मुनीष शर्मा ने कहा कि इस 16 दिवसीय रोजगार मेले में न केवल कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से अपित्तु नगरोटा बगवां, शाहपुर, ज्वाली, नूरपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी युवक युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट के इन अहम फैसलों पर लगी मुहर

इस रोजगार मेले में 1340 लोगों ने कांगड़ा विधानसभा से रजिस्ट्रेशन किया है व अबतक कुल 47 लोगों को नौकरी प्रदान की जा चुकी है। इस मेले में दसवीं, प्लस टू, बीएससी, बीकॉम, एमएससी, एमकॉम, आईटीआई जैसे अनेक क्षेत्रों से रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। मुनीष शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन किए गए युवक युवतियों का विवरण संबंधित 27 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भेज दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आठ कंपनियों के प्रतिनिधि भी संपर्क में हैं और 30 अक्टूबर से पहले पहले इनको रोजगार उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

मुनीष शर्मा ने इस अवसर पर एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया जिन्होंने इतना सफल समापन का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्रधानाचार्य बलजीत सिंह पटियाल, अध्यापक वर्ग में डॉ नरेश शर्मा, प्रो सुमित पठानिया, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ अरूणदीप शर्मा और प्रो चमन सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।