चंबा में वन विभाग की टीम पर दो भाईयों ने किया हमला, भागकर बचाई जान

Two brothers attacked forest department team in Chamba, saved their lives by running away
पेड़ का ततीमा काटने गई थी वन विभाग की टीम

चंबा : वन मंडल चंबा भालका बीट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अदालत के आदेश पर पेड़ का ततीमा काटने गई वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम पर दो भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। टीम ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वन विभाग ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना चंबा में दर्ज करवाई। पुलिस ने चंबा के कंठाई गांव निवासी केवल व महाजन पुत्र चंद के खिलाफ सरकारी कार्य व ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वनरक्षक एवं वनपाल रतनी, वनपाल छबारू, ओम प्रकाश, वनकर्मी बाबू राम, राजस्व विभाग के पटवारी हरीश महाजन, कानूनगो नरोत्तम सिंह और बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता शुभकरण सिंह भालका बीट में गए थे। टीम ने मार्क किए हुए पेड़ का ततीमा काटने की प्रक्रिया शुरू की। इस बीच दोनों आरोपित भाई वहां आए और वनपाल छबारू व ओम प्रकाश से गाली गलौज करने लगे।

यह भी पढ़ें : अब HPU में एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद ही मिलेगी PHD में एंट्री

वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि आरोपितों के हाथों में डंडे, पत्थर व दराट था। आरोपितों ने पत्थरों से वनपाल ओम प्रकाश पर हमला कर दिया। दूसरे आरोपित ने डंडे से ओम प्रकाश के सिर पर वार किया। ओम प्रकाश के हाथ में चोट आई है। जबकि आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

डीएसपी हेडक्‍वार्टर चंबा अजय कुमार ने कहा वन विभाग की टीम पर दो लोगों ने हमला किया है। इसके बारे में शिकायत मिली है। दोनों आरोपितों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। विभाग की टीम का मेडिकल चेकअप भी करवाया जा रहा है। डीएफओ चंबा अमित शर्मा का कहना है वन विभाग की टीम पर हमला करने के बारे में एसपी चंबा को शिकायत पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

संवाददाता : ब्यूरो चंबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।