खनन माफिया व वन विभाग के अधिकारियों के बीच झड़प

Clashes between mining mafia and forest department officials
खनन माफिया व वन विभाग के अधिकारियों के बीच झड़प

इंदौराः- थाना डमटाल के अंतर्गत भद्रोया में काफी समय से वन विभाग की भूमि में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर पंजाब में सप्लाई की जा रही थी। जिस पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनके अवैध खनन कर लायी जा रही मिट्टी सहित रोका, तो खनन माफिया के गुंडों द्वारा कर्मचारियों को ही धमकाना शुरू कर दिया व धक्का-मुक्की पर उतारू हो गए।

जिस पर रेंज ऑफिसर अभिनव ठाकुर मौके पर पहुंचे, तो ट्रैक्टर मालिक द्वारा रेंज ऑफिसर से बदतमीजी की। जिस पर विभाग द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। अतः थाना प्रभारी डमटाल रमेश बैंस मौके पर अपनी टीम सहित पहुंचे व आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

यह खबर पढ़ेंः- ABV महाविद्यालय तकीपुर में ABVP छात्रों के आह्वान पर खुली कैंटीन

वही इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। अतः इस तरह के अवैध कार्य करने वालों पर लगातार कार्यवाही अमल में लायी जाती है व कुछ दिन पहले ही इन खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए इनके चार ट्रैक्टर व जेसीबी बांड की गई थी व आगे निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।
संवाददाताः- दिनेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।