श्री नैना देवी में चढ़ा लाखों का सोना

Gold worth lakhs climbed in Shri Naina Devi
चढ़ावे के रूप में 13 लाख 87 हजार 439 नगद सोना 11 ग्राम 100 मिलीग्राम चांदी 1 किलो 403 प्राप्त हुए।

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चौथे नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं ने जहां पर माता के दर्शन किए वहीं पर प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली। मंदिर न्यास को दूसरे नवरात्र के उपलक्ष्य पर चढ़ावे के रूप में 13 लाख 87 हजार 439 नगद सोना 11 ग्राम 100 मिलीग्राम चांदी 1 किलो 403 प्राप्त हुए।

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है मेला पूरी तरह से सुख शांति से चल रहा है। मेले के दौरान मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने अपने गृह क्षेत्र को दी करोड़ों की सौगातें

सभी विभागों के द्वारा प्रबंध पूरी तरह से सुचारू किए गए हैं। नवरात्र के दौरान शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू है और असामाजिक तत्वों और जेब कतरों पर पुलिस पूरी तरह से नजर रख रही है सादे लिवास में भी पुलिसकर्मी मंदिर में तैनात किए गए हैं।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।