नादौन में अधिकारियों-कर्मचारियों को ईवीएम-वीवीपैट के बारे किया प्रशिक्षित

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का पूर्वाभ्यास  जारी रहा। ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नादौन में आयोजित किए जा रहे पहले दौर के इस पूर्वाभ्यास में वीरवार को 81 पीठासीन अधिकारियों, 74 सहायक पीठासीन अधिकारियों और 195 मतदान अधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर नादौन की एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपराजिता चंदेल और अन्य मास्टर टेªनर अधिकारियों ने पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। इन अधिकारियों-कर्मचारियों को ईवीएम-वीवीपैट के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र फार्म-12क और पोस्टल बैलेट फार्म-12 भी मौके पर ही उपलब्ध करवाए गए, ताकि वे लोकसभा चुनाव में स्वयं भी मतदान कर सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...