नालागढ़ वन विभाग ने बनाया डिविजनल वाइल्ड लाइफ सेंटर

सुरिंन्द्र सिंह सोनी। नालागढ़
नालागढ़ वन मंडल ने तकरीबन 5 लाख की लागत से डिविजनल वाइल्ड लाइफ सेंटर का निर्माण किया है। जिसमे जानवरों को रेस्क्यू करने के सभी इक्यूपमेंट मौजूद है। अगर कोई जंगली जानवर किसी कारण वश चोटिल हो जाता है, तो उसके इलाज के बाद उसको कुछ दिनों तक देखभाल के लिए अलग से केबिन भी बनाया गया है उप-अरण्यपाल ने बातचीत में बताया की पहले जब कोई जानवर चोटिल हो जाता था।

तो उसके इलाज के बाद उसको रखने की कोई सुविधा नहीं थी लेकिन अब वाइल्ड लाइफ सेंटर में इलाज के बाद जानवर की देखभाल के लिए अलग से कमरा बनवाया है। उन्होंने बताया की जानवरों जैसे सांप,सांभर, कक्कड़ को रेस्क्यू करने के लिए सभी परकार के इक्यूपमेंट रखे गए है।