चंबा में नाके के दौरान पकडी गई 688 ग्राम चरस

688 grams of charas caught during the blockade in Chamba
चंबा में नाके के दौरान पकडी गई 688 ग्राम चरस

चंबाः चंबा मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर गुनु नाला में जिला की SIU पुलिस टीम ने एक नाके के दौरान एक व्यक्ति से 688 ग्राम चरस सहित रेंज हाथों गिरफ्तार किया है। चुराह के गांव प्रभा के रहने वाले इस व्यक्ति जिसकी की उम्र 32 वर्षीय है, ने अपना नाम टेक राम पुत्र डील राम पोस्ट ऑफिस चरड़ा तहसील चुराह जिला चंबा बताया है।

यह भी पढ़ें : पप्पू निकले हैं पास होने, कांग्रेस को नहीं दे सकते समर्थनः सूरज पाल अम्मू

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त आरोपी नेक राम कंधे पर केरी बैग को उठाए गुनु नाला से पैदल चंबा की तरफ जा रहा था, कि इसी बीच SIU की टीम जिसने की गुनु नाला पर नाका लगाया हुआ था। उस व्यक्ति के शक के आधार पर तलाशी ली। तो उसने जो कैरी बैग को उठाया हुआ था।

उसमें से पुलिस ने चरस बरामद किया। पुलिस ने जब उसका वजन किया तो इस चरस का वजन 688 ग्राम निकला। SIU पुलिस टीम ने आरोपी को एनडीपीएस की धारा 20ए, के तहत गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।