चरस की बड़ी खेप सहित कांगड़ा का युवक गिरफ्तार

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अपने विशेष अभियान के तहत लगातार सफलता मिल रही है। ताजा घटनाक्रम में रविवार को पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने कांगड़ा के रहने वाले एक युवक से 515 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस से रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बेरियर पर नाकाबंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस की चेकिंग के दौरान उसमें बैठे युवक गौरव (33) कृष्ण दत गांव व डाकघर स्याना तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के स्वामित्व से 515 ग्राम चरस बरामद हुई।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम द्वारा 515 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।