राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शिमला में विचार विमर्श सत्र का आयोजन, मिडिया की भूमिका पर वक्ताओं ने रखें विचार

Discussion session organized on National Press Day in Shimla, speakers put forth their views on the role of media
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शिमला में विचार विमर्श सत्र का आयोजन, मिडिया की भूमिका पर वक्ताओं ने रखें विचार

शिमलाः राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज शिमला में सूचना व जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए एक विचार विमर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल सरकार के सूचना व जन सम्पर्क, प्रधान सचिव, सुभाशीष पांडा उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने राष्ट निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। आज के समय में मीडिया के समक्ष पेश आ रहीं चुनौतियों, सोशल मीडिया की भूमिका और वेब रीच व ग्लोबल प्रभाव पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।

यह भी पढ़ें: कहां बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के मैच ?

इस सत्र के दौरान अपने वक्तव्य में सुभाशीष पांडा ने कहा कि मीडिया राष्ट्र को एकजुट व सशक्त बनाने की भूमिका निभाता है और इसका उदाहरण कोरोना महामारी के समय देखने को मिला।

आम आदमी की आवाज को उठाने के साथ ही सकारात्मक खबरों को उजागर करने से निर्माण मे सहयोग मीडिया से ही मिलता है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से राष्ट्रीयता के निर्माण में सहयोग करने की अपील की।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।