हिमाचल में आज मौसम रहेगा खराब, इस दिन से शुरू विंटर सीजन

भारी बारिश के कारण कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है!

शिमलाः देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में शनिवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश के कारण कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके ही मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका।

इसके अलावा बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पूर्वी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, शेष पूर्वाेत्तर भारत और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 9 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा। प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन सुबह शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड भी बढ़ने लगी है।

यह भी पढ़ेंः बिल पट्टियां से हिरण पंचायत तक फ्रांस के विदेशी पैराग्लाइडर ने भरी उड़ान

बता दें कि हिमाचल प्रदेश से मानसून विदा हो गया है, लेकिन बारिश का दौर जारी रहेगा और अब 15 नवंबर तक प्रदेश में पोस्ट मानसून सीजन रहेगा। प्रदेश में 16 नवंबर से हिमाचल में विंटर सीजन शुरू होगा। इस बार मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से दो फीसदी कम बादल बरसे हैं।

716.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि 734.4 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया। प्रदेश से मानसून विदा होने की सामान्य तिथि 25 सितंबर है, लेकिन इस बार यह आठ दिन बाद 3 अक्टूबर को विदा हुआ।

ब्यूरो शिमला।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।