थुनाग में करोंड़ो की लागत का मिनी सचिवालय आज होगा जनता को समर्पित

Thunag, a mini secretariat built at a cost of 30 crores, will be dedicated to the public today, CM Jai Ram Thakur will inaugurate
30 करोड़ की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय थुनाग आज होगा जनता को समर्पित, सीएम जयराम ठाकुर करेंगे उदघाटन

मंडी : सराज के लोगों को एक छत के नीचे सरकारी दफ्तरों की सुविधा रविवार को मिलने जा रही है। इसके तहत सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में 30 करोड़ों की लागत से बने मिनी सचिवालय को रविवार को जनता को समर्पित किया जाएगा। इस भवन का शुभारंभ आज रविवार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करने जा रहे हैं। यह जानकारी रविवार को एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने दी है।

बता दें कि थुनाग बाजार में निजी भवनों में लगभग आधा दर्जन कार्यालयों चल रहे कई सरकारी कार्यालयों को सितंबर 2022 के बाद नवनिर्मित ‘मिनी सचिवालय’ में शिफ्ट करने के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं। मिनी सचिवालय भवन थुनाग का उदघाटन हो जाने के बाद सराज के लोगों को एक ही छत के नीचे सरकारी दफ्तरों के कामकाज करवाने की सुविधा मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें : बिल पट्टियां से हिरण पंचायत तक फ्रांस के विदेशी पैराग्लाइडर ने भरी उड़ान

इस भवन में थुनाग में एसडीएम ऑफिस, तहसील कार्यालय, एसई व एक्सीयन जलशक्ति विभाग, एक्सियन विद्युत विभाग, उपरोजगार कार्यालय, श्रमिक कल्याण बोर्ड का ट्रांसिट ऑफिस, होम गार्ड का कार्यालय, कृषि विभाग, बागवानी विभाग तथा उन्हें कई कार्यालय इस संयुक्त कार्यालय में चलेंगे।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।