CM जयराम ठाकुर पहुंचे थुनाग, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

उमेश भारद्वाज। मंडी
आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने थुनाग पहुंच कर थुनाग बाजार का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनका हालचाल जाना। उन्होंने थुनाग में बाढ़ प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चिंता न करें, संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है।
उन्हें सरकार की ओर से संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, खतरे वाले स्थानों को खाली करके सुरक्षित स्थानों में जाएं लोग।
जान से बढ़कर कुछ नहीं…..
बता दें,19 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण चिट्टी नाले में आई बाढ़ से थुनाग बाजार में पानी और मलबा भर जाने से अनेक दुकानों, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। आधा से ज्यादा बाजार क्षतिग्रस्त हो गया है। लगभग 60 दुकानों व घरों में मलबा भर गया है।
बहुत से निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासन ने सरकार की  ओर से प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर 3.92 लाख रुपये की सहायता मुहैया करायी है। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार की ओर से और सहायता प्रदान कराने की बात कही।