बिल पट्टियां से हिरण पंचायत तक फ्रांस के विदेशी पैराग्लाइडर ने भरी उड़ान

बिल पट्टियां साइट पर 24 घंटे हवा का प्रवाह एक बराबर है!

ज्वालामुखीः ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की टिहरी पंचायत के बिल पट्टियां में जल्द ही कई पैराग्लाइडर उड़ान भरते नजर आएंगे और जल्द ही यहां पर्यटन क्षेत्र को पंख लगेंगे। बीड़ बिलिंग की तर्ज पर बिल पट्टियां पैराग्लाइडिंग साइट विकसित होगी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने खाका तैयार किया है।

विभाग की माने तो बिल पट्टियां साइट पर 24 घंटे हवा का प्रवाह एक बराबर है। यह 360 डिग्री की कमांडिंग साइट है, जहां से पैराग्लाइडर कभी भी उड़ सकता है। बेशक बिल पट्टियां नाम पैराग्लाइडिंग के लिए नया है, लेकिन जिस तरह पर्यटन विभाग ने इसे विकसित करने के लिए कदमताल शुरू की है उससे लगता है वह दिन दूर नहीं जब देश-विदेश के पर्यटक यहां पैराग्लाइडिंग के लिए पहुंचेंगे।

इसी के चलते बिल पट्टियां से हिरण पंचायत में विदेशी फ्रांस के पैराग्लाइडर फ्लोरेंट और राहुल गढ़वाल ने रोमांचित उड़ान भरी। जिसे देखने के लिए दूर दराज के क्षेत्रों व स्थानीय पंचायत के लोगों व छात्रों ने उनका ढोल नगाड़ों से स्वागत किया और उन्हें फूल मालाएं भी पहनाई।

फ्रांस के विदेशी पैराग्लाइडर फ्लोरेंट ने बताया कि यहाँ का मौसम बहुत अच्छा है और यहाँ पैराग्लाइडिंग करना सबको रोमांचित करेगा। आने वाले समय मे यहाँ पर्यटन दृष्टि से बहुत संभावनाएं हैं। फ्लोरेंट ने कहा यहाँ की पैराग्लाइडिंग कूल एंड ओसम है। जल्द ही दोबारा मिलेंगे।

टिहरी की पूर्व प्रधान व स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष सरिता धीमान ने बताया कि विदेशी पैराग्लाइडर यहां आकर उड़ान भर रहे हैं, यह क्षेत्र के लिए बड़ी बात है और आने वाले समय मे और भी पैराग्लाइडर यहाँ देखने को मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि विधायक रमेश धवाला, डिप्टी डायरेक्टर रवि धीमान और राहुल गढ़वाल के पूर्ण सहयोग के कारण आज बिल पट्टियां का नाम विश्व मानचित्र पर आ रहा है और यहाँ रोजगार के भी कई अवसर आने वाले समय में पैदा होंगे। उन्होंने बताया स्थानीय छात्रों ने विदेशी पैराग्लाइडर के साथ फोटो भी खिंचवाए और उनका ढोल नगाड़ों से स्वागत भी किया।

संवाददाताः पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।