वन मंत्री ने सिविल अस्पताल में मातृ-शिशु विंग का किया लोकार्पण

Forest Minister inaugurates mother-child wing in civil hospital
अस्पताल में पहले चरण में जच्चा-बच्चा विंग में 50 बिस्तरों की व्यवस्था

नुरपुर : वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज शनिवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जच्चा-बच्चा विंग का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में पहले चरण में 50 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जिसमें इलाज के लिए जरूरी सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस विंग में तमीरदारों के लिए ठहरने के लिए भी अलग वार्ड बनाया गया है।

वन मंत्री ने कहा कि जच्चा-बच्चा विंग के बनने से लोगों को जहां घरद्वार के नजदीक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी वहीं निजी अस्पतालों में उपचार पर होने वाले भारी भरकम खर्चे से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया है। जहां इस अस्पताल में विस्तरों की संख्या को बढ़ा कर 200 किया गया है तथा वर्तमान में इस अस्पताल में 31 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पासू स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

इसके अतिरिक्त यहां पर ऑक्सीजन प्लांट, नए इमरजेंसी वार्ड का निर्माण भी किया गया है। राकेश पठानिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती पर विशेष बल दिया गया है ताकि लोगों को घर द्वार से नजदीक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके बाद वन मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की कुलाहण पंचायत में जनसमस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।

इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, सीएमओ गुरुदर्शन गुप्ता, तहसीलदार सुरभि नेगी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, बीडीसी अध्यक्षा कुसुम देवी, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, भाजपा नेता रविंद्र चौधरी, एनजीओ नूरपुर के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा सहित अन्य गण्यमान्य लोग व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संवाददाता : विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।