श्री गुरु बाल्मिकी जी के प्रकाशोत्सव पर चंबा में निकली गई भव्य झांकी

A grand tableau was taken out in Chamba on the festival of lights of Shri Guru Balmiki ji
श्री गुरु बाल्मिकी जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर चंबा में लोगों ने प्रवचन गाकर निकाली रैली

चंबा : आज श्री गुरु बाल्मिकी जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर चंबा शहर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बाल्मिकी समाज से जुड़े अनुयाईयों ने भगवान श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रवचनों को गाकर लोगों तक पहुंचाया। बता दें कि आज के इस पर्व पर जहां बाल्मिकी समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने इसमें शिरकत की तो वहीं उसके साथ कई अन्य धर्म के लोगों ने भी श्री गुरु बाल्मिकी महाराज जी की इस शोभा यात्रा में भाग लिया।

यह शोभा यात्रा मोहला पक्काटाला से होकर समूचे चंबा शहर की प्रक्रिमा कर फिर से श्री गुरु बाल्मिकी मंदिर तक निकाली गई। इस भव्य रैली में जहां भगवान श्री राम, लवकुश, व अन्य देवी देवताओं के चरित्र का वर्णन दर्शाया गया तो वहीं गुरु बाल्मिकी जी महाराज द्वारा लिखी गई रामायण को गुरु बाल्मिकी के साथ इस शोभा यात्रा में रखा गया था जोकि आकर्षण का केंद्र था।

यह भी पढ़ें : पासू स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज नय्यर ने श्री गुरु बाल्मिकी जी महाराज के इस प्रकाशोत्सव पर सभी लोगों बधाई दी और कहा कि बाल्मिकी जी महाराज जिन्होंने दुनिया को नई राह दिखाते हुए भगवान के चरित्र पर पहले ही रामायण लिख डाली थी आज उनका जन्म दिवस है जिसके लिए सब को बधाई। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को गुरु जी के बताए रास्ते पर चलना चाहिए।

संवाददाता : शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।