टिहरी और हिरण पंचायत में मनाली के 7 पैराग्लाइडर ने भरी सफल उड़ान

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिहरी कि बिल पट्टियां स्थान से हिरण पंचायत तक अटल इंस्टिट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग मनाली के 7 पैराग्लाइडर्स ने सफल उड़ान भरी और एक सफल परीक्षण संपन्न हुआ। पैराग्लाइडिंग देखने के लिए चंगर टिहरी व हिरण पंचायत में लोगों का हजूम उमड़ पड़ा।

पूर्व जिला परिषद सदस्य विजेन्द्र कुमार ने बताया की ज्वालामुखी चंगर व आसपास के क्षेत्रों में लोगों में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है सैकड़ों की संख्या में लोग टिहरी और हिरण पंचायत में जमा हो गए थे और पैराग्लाइडिंग का आनंद ले रहे थे। उन्होंने कहा कि अटल इंस्टिट्यूट ऑफ पैराग्लाइडिंग मनाली के 7 पैराग्लाइडर ने टिहरी पंचायत कि बिल पट्टियां से सफल उड़ान भरी और हिरण पंचायत में सफल परीक्षण दिया जिस पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ज्वालामुखी क्षेत्र के इन दो क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग के लिए स्वीकृति पत्र भेज दिया जाएगा।

पूर्व जिला परिषद सदस्य ने मनाली धर्मशाला व अन्य क्षेत्रों से आए अधिकारियों पैराग्लाइडर युवाओं व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ज्वालामुखी क्षेत्र को यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल होगी इससे क्षेत्र में लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटी क्षेत्र में होने से विदेशों से भी खिलाड़ी यहां पर आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

यहां पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को यहां पैराग्लाइडिंग का अवसर भी मिलेगा। कई नामी कंपनियां यहां पर आकर युवाओं को पैराग्लाइडिंग के लिए आकर्षित करेंगी जिससे छोटे-छोटे दुकानदारों को भी लाभ मिलेगा व्यापार के अवसर बढ़ेंगे क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली होगी। इस मौके पर विधायक रमेश धवाला, जिला कुल्लू एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर, मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आॅफ माउंटेनरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स के संयुक्त निदेशक डाॅ सुरिंद्र ठाकुर, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी हमीरपुर रवि धीमान, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी धर्मशाला संजय शर्मा आदि उपस्तिथ रहे।