मुख्यमंत्री ने सोलन मे किये करोड़ों के विकासात्मक कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास

उज्जवल हिमाचल। सोलन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन प्रवास के दौरान सोलन वासियो को करोड़ों रुपये की सौगात दी । मुख्यमंत्री ने चम्बाघाट स्थित नए परिधि गृह का लोकार्पण किया ।जिसका निर्माण करीब आठ करोड की लागत से किया गया । तदोपरान्त नए परिधि गृह से ही वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ,नागरिक अस्पताल घुमारवीं तथा नागरिक अस्पताल अर्की के पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों का विधिवत शुभारम्भ किया ।वही सोलन वासियो की लम्बे अरसे से चली आ रही मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की कथेड़ में आधारशिला रखी तदोउपरांत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पीएसए आॅक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री ने सोलन में कंडाघाट तहसील की ग्राम पंचायत दंघील एवं हिन्नर के कुरगल, नौहरा, करोग, छोब तथा टकराणा गांव के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया । ग्राम पंचायत हिन्नर के सवा गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया ।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि सरकार सोलन विधानसभा क्षेत्र के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसी कडी मे करीब आठ करोड़ की लागत से परीधी गृह का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये गये है जो कि चल रहे है। सात ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन के लिए तैयार है। जिस से हिमाचल में 28 ऑक्सीजन प्लांट इसी वर्ष चल पडेंगे । जिस से पीडित मानवता को लाभ होगा । उन्होंने शामती बाईपास पर टालमटोल करते हुए कहा कि इसका रिव्यू किया जाएगा । साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी चुटकी ली की विपक्ष बीते चार वर्षो में चुटकी ही लेता है। व हिमाचल का मंत्रिमंडल पूरा है इसमे किसी तरह की छेडछाड की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा
जयराम ठाकुर इसके उपरान्त पुराना बस अड्डा सोलन में एक जनसभा को सम्बोधित किया।