विधानसभा चुनाव में जोगिंद्रनगर में दर्ज हुआ 69.11 प्रतिशत मतदान

जोगिंद्रनगर: विधानसभा चुनाव के चलते जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 69.11 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जिसमें पुरुषों की भागीदारी 61.65 प्रतिशत जबकि महिलाओं की 76.39 प्रतिशत भागीदारी रही। मतदान प्रात: आठ बजे शुरू हुआ जो निर्धारित समय सायं 5 बजे के बाद भी कुछ मतदान केन्द्रों में जारी रहा।

यह भी पढ़ेंः शिमला जिला में हुआ 72.05 प्रतिशत मतदान

जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 98,915 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 48,872 पुरुष तथा 50,043 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान आज कुल 68,359 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिसमें 30,130 पुरुष तथा 38229 महिलाएं शामिल रहीं। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 131 मतदान केंद्र स्थापित किये थे तथा मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।