भाजपा पर भड़के चुराह विधानसभा क्षेत्र के लोग

People of Churah assembly constituency furious at BJP
आज चुराह विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।

चुराहः 12 नवम्बर को हिमाचल विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है और लोग अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए यह खुलकर कहने लगे है कि विकास की दुहाई देने वाली सरकार हमारे क्षेत्र की पहले सड़कों की हालत को खुद देखे और खुद ही फैसला करे कि चुने हुए नुमाइंदों ने क्षेत्र का क्या विकास करवाया है? इन लोगों ने अपने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज चुराह विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।

यह भी पढ़ेंः  नूरपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर सानवी ने पलाहडी स्कूल का नाम किया रोशन

इन स्थानीय लोगों ने कहा कि अपने क्षेत्र में बनी सड़कों की हालत को देखकर तो ऐसा लगता है कि सड़कों में गड्ढे है या फिर गड्ढों में सड़के। और इन्ही खराब सड़कों के कारण ही हमारे यहां इस क्षेत्र में अत्यधिक दुर्घटनाएं होती है। इन ग्रामीण लोगों ने अपने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक हमारे स्थानीय विधायक ने केवल अपने चहेते लोगों के ही काम किए है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।