नालागढ़ के पूर्व विधायक व आजाद प्रत्याशी KL ठाकुर पर लगे खनन करने के आरोप

सरकार जानबूझकर मुझे परेशान कर रही है!

नालागढ: नालागढ पुलिस की माइनिंग एंव डिटेक्टिव की टीम ने गश्त के दौरान, एक पोकलेन मशीन बिना नम्बर के तथा एक टिप्पर न. HP12M-1140 नालागढ़ की दयोली खड्ड में सरकारी भूमि पर अवैध खनन करते हुए पाए गए।

जानकारी के मुताबिक, पोकलेन नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर के बेटे अंचित ठाकुर की है और केएल ठाकुर इस बार आजाद उम्मीदवार के तौर पर नालागढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं, जिस पर पुलिस थाना नालागाढ़ में जुर्म जेर धारा U/S 379, 34 IPC & 21 of माईनिंग अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया।

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि पिछले 5 सालों से पूर्व विधायक खनन कर रहे हैं और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार का भरपूर उपयोग किया है लेकिन अब जब वह भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं तब उन पर जो है यह कार्रवाई की गई है। सरकार को चाहिए था की खनन पर पूर्व विधायक पर पहले ही कार्रवाई हो जानी चाहिए थी उन्होंने पुलिस की इस कार्यवाही पर पुलिस प्रशासन की सराहना भी की।

यह भी पढ़ेंः 7.27 ग्राम चिट्टे के साथ बसदेहड़ा का युवक गिरफ्तार

वहीं, पूर्व विधायक व आजाद प्रत्याशी के एल ठाकुर का कहना है जहां खनन की बात की जा रही है उस जमीन को हमने लीज पर ले रखा है, लेकिन जयराम सरकार उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, जिसके चलते उन्होंने पुलिस की मिलीभगत के साथ उनके टिप्पर जेसीबी और पोकलेन मशीन को जप्त किया है।

उनका कहना है कि जयराम सरकार बोखला चुकी है, मैं किसी की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं और ना ही मैं किसी के दबाव में आकर अपना नामांकन रद्द करूंगा। सरकार जानबूझकर मुझे परेशान कर रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।