7.27 ग्राम चिट्टे के साथ बसदेहड़ा का युवक गिरफ्तार

हरोलीः ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर गांव पंडोगा में पुलिस ने युवक को 7.27 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।

जब टीम ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर पहुंची तो उन्हें देखकर एक युवक घबरा गया बौर औद्योगिक क्षेत्र की ओर भागने लगा। पुलिस को युवक पर शक हुआ और पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 7.27 ग्राम चिट्टा पकड़ा। पुलिस टीम ने इसकी सूचना डीएसपी हरोली को दी।

यह भी पढ़ेंः 7 नवम्बर को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत होगा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन: गंधर्वा राठौड़

जब इस की सूचना डीएसपी अनिल कुमार को मिली मो वह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चिट्टे सहित पकड़े गए युवक को हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान बसदेहड़ा निवासी के रूप में हुई है।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।