रोहित शर्मा ने तोडा सुनील गावस्कर का रिकार्ड

Rohit Sharma breaks Sunil Gavaskar's record
रोहित शर्मा ने तोडा सुनील गावस्कर का रिकार्ड

डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे ग्रुप मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से आक्रामक पारी खेलते हुए 53 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने इन रनों की मदद से सुनील गावस्कर का रिकार्ड तोड़ दिया और भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए।

हिटमैन रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ खेली अपनी 53 रन की पारी के दम पर भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर का रिकार्ड तोड़ दिया और तीसरे नंबर पर आ गए।

यह खबर पढ़ेंः कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 13 लाख से अधिक वोटर चुनेंगे अपने विधायक

सुनील गावस्कर ने भारत के लिए बतौर ओपनर अपने क्रिकेट करियर में कुल 12,258 रन बनाए थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें चौथे नंबर पर धकेल दिया। रोहित शर्मा के अब बतौर ओपनर 12,274 रन हो गए हैं और वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

भारत के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग ने अपने नाम कर रखा है। वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए बतौर ओपनर कुल 15,758 रन बनाए थे तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं और उन्होंने कुल 15,335 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर 10,746 रन के साथ शिखर धवन मौजूद हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

15758 रन – वीरेंद्र सहवाग

15335 रन – सचिन तेंदुलकर

12274 रन – रोहित शर्मा

12258 रन – सुनील गावस्कर

10746 रन – शिखर धवन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।