नादौन में एक बूथ पर फर्जी वोट डालने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Voting process completed despite voting machine malfunction in Nadaun
नदौन में वोटिंग मशीन में खराबी के बाबजूद पूरी हुई मतदान प्रक्रिया

नादौन : छुटपुट घटनाओं के बावजूद विधानसभा क्षेत्र नादौन में मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक पूर्ण हो गई। वहीं कुछ स्थानों पर मशीन में खराबी होने के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। कुछ स्थलों पर वोटिंग मशीन खराब होने से बाधा तो आई परंतु उसके बाद सुचारू रूप से मतदान चलता रहा। कोहला बूथ पर शाम के समय भी लंबी लाइनें लगी होने के कारण देर तक मतदान चला।

यह भी पढ़ें : शिमला जिला में हुआ 72.05 प्रतिशत मतदान

वहीं शहर के बार्ड एक बूथ पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि शाम जब मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने वाली थी तब व्यक्ति फर्जी मतदान करके चला गया, परंतु बाद में उसे उन्होंने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब मामले की जांच पुलिस कर रही है। दिन भर डीएसपी रोहिन डोगरा व थाना प्रभारी योगराज चंदेल की अगुवाई में क्षेत्र भर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों की टुकड़िया तैनात रही।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।