शिमला जिला में हुआ 72.05 प्रतिशत मतदान

Total 72.05 percent voter turnout in Shimla district during Vidhan Sabha elections-2022
शिमला जिला में विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान कुल 72.05 प्रतिशत मतदान

शिमला : शिमला जिला में विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान कुल 72.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि विस क्षेत्र 60 चौपाल में 74.10, विस क्षेत्र 61 ठियोग में 74.92, विस क्षेत्र 62- कुसुम्पटी में 68.20, विस क्षेत्र 63 शिमला शहरी में 62.47, वहीं विस क्षेत्र 64 शिमला ग्रामीण 73.36, विस क्षेत्र 65 जुब्बल कोटखाई में 78.14, विस क्षेत्र 66 रामपुर में 73.22, विस क्षेत्र 67 रोहड़ू में 72 प्रतिशत मत पड़े। आदित्य नेगी ने कहा कि जिला शिमला में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा जिले में 71.68 प्रतिशत रहा मतदान

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।