उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला
राजधानी शिमला में आज (साेमवार) काे दो माह के बाद ब्यूटी पार्लर, सैलून ओर हेयर ड्रेसर की दुकानें खोल दी गई है। दुकानें खुलते ही शिमला में हेयर ड्रेसर की दुकानों का बाहर जहां लोग कतारों में खड़े नज़र आए, तो वहीं ब्यूटी पार्लर खाली ही दिखे। वहीं सैलून, ब्यूटी पार्लर ओर हेयर ड्रेसरज भी जिला प्रशासन के नियमों का पुरी तरह से पालन करते हुए दिखे। सभी सैलून में डिस्पोजिवल किट का इस्तेमाल कटिंग के लिए किया जा रहा है।
बड़े सैलून ओर ब्यूटी पार्लर ने कोरोना से बचाव के लिए थर्मो स्कैनिंग का भी प्रावधान किया है, जो भी कस्टमर्स यहां आ रहे हैं, उनका तापमान चैक किए जा रहे हैं। हाथ सेनिटाइज करने के लिए सेनिटाइजर का भी उपयोग करवाया जा रहा है। हेयर ड्रेसर पीपीई किट साथ ही मास्क, गलब्ज ओर फेसशील्ड पहनकर कटिंग कर रहे है। वहीं, सैलून में आने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जा रहा है।
हर एक जगह पर रिजिस्टर रखा गया है, जिसमें आने वाले का नाम, पता, फ़ोन नंबर नोट किया जा रहा है, जिससे कि जिन भी लोगों की कटिंग की गई है। बाल बनवाएं है, उनका सारा रिकॉर्ड रखा जा सके। ब्यूटीपार्लर वालों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से हमे सिर्फ हेयर कटिंग करने की ही परमिशन दी गई है, लेकिन इसकी वजह से जो स्टॉफ पार्लर में रखा गया है, वह खाली बैठने को मजबूर हैं। पहले ही दो महीने से काम बंद था और अब जब पार्लर खुला, तो उससे उम्मीद थी कि काम होगा, लेकिन अभी भी काम नहीं है। ऐसे में उनके घर का गुजारा चलाने में उन्हें दिक्कत आएगी।