कांग्रेस सरकार पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके भाजपा नेताः बुटेल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल में आपदा पर सियासी बयानबाजी जोरों पर है विपक्ष जहां सरकार में मंत्रियों में आपसी तालमेल ना होने के आरोप लगा रहे हैं। वही सीपीएस आशीष बुटेल ने इसको लेकर पलटवार किया है और भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दी है।

सीपीएस आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर काम कर रही है लेकिन भाजपा इस पर भी आपदा में भी राजनीति कर रही है और अपनी विपक्ष की भूमिका निभाने के बजाए हर चीज में नुक्स निकालने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर ही खींचतान चली है अभी जो कार्यकारिणी गठित की है उसको लेकर इनके नेताओं में ही रोष पनप रहा है और कुछ नेता तो इसके खिलाफ दिल्ली तक पहुंच गए हैं भाजपा नेताओं को कांग्रेस सरकार पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए वो अच्छा रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।