हिमाचलः ग्रामीणों ने 2 लोगों पर लगाए सरकारी हेडपंप पर कब्जा करने के गंभीर आरोप

Himachal: Villagers made serious allegations against 2 people for capturing government headpump
हिमाचलः ग्रामीणों ने 2 लोगों पर लगाए सरकारी हेडपंप पर कब्जा करने के गंभीर आरोप

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
उपमंडल नालागढ़ के तहत नवाग्राम पंचायत के हटडा गांव में ग्रामीणों ने 2 लोगों पर सरकारी हेडपंप पर कब्जा करने के गंभीर आरोप जड़े हैं और ग्रामीणों ने एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय के बाहर जहां रोष व्यक्त किया, वहीं पर एसडीएम को शिकायत पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।

वही ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों पर भी कार्रवाई न करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा पहले आईपीएच विभाग को शिकायत दी गई थी लेकिन आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की इसके चलते अब वह मजबूरन एसडीएम नालागढ़ से मिलने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भारत विकास परिषद ने पेड़ लगाकर मनाया वरिष्ठ सदस्या का जन्मदिन

ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है वहीं कहा कि हेडपंप से अवैध कब्जा तुरंत हटाया जाए ताकि आने जाने वाले लोग हेड पंप से पानी पी सके। जिसके चलते अब ग्रामीणों ने प्रशासन को भी चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। अब देखना होगा कि एसडीएम द्वारा ग्रामीणों को आ रही परेशानियों से निजात कब तक दिलाई जाती है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।