हिमाचलः भारत विकास परिषद ने पेड़ लगाकर मनाया वरिष्ठ सदस्या का जन्मदिन

Himachal: Bharat Vikas Parishad celebrated senior member's birthday by planting trees
हिमाचलः भारत विकास परिषद ने पेड़ लगाकर मनाया वरिष्ठ सदस्या का जन्मदिन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
भारत विकास परिषद ने ठाकुरद्वारा के रैपर टी-एस्टेट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जहां सदस्यों ने औषधीय व सजावटी पौधों को लगाया। भारत विकास परिषद् पालमपुर शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने जानकारी दी कि परिषद हर वर्ष वन-महोसत्व मनाती है और अलग-अलग जगह वृक्षारोपण किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः विद्युत ठेकेदारों की बैठक में ठेकेदार यूनियन का किया गया गठन

इस बार यह आयोजन परिषद की वरिष्ठ सदस्या पूनम सूद के जन्मदिवस के अवसर पर रैपर टी-एस्टेट में आयोजित किया गया। जहां सभी सदस्यों ने मिलकर पचास से अधिक औषधीय व सजावटी पौधे लगाए। इस दौरान परिषद द्वारा पूनम सूद को जन्मदिवस की बधाई दी गयी और उन्हें भारत माता का चित्र भेंट किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क मनोज रत्न, पूर्व प्रान्त अध्यक्ष जितेंद्र बंटा, प्रांतीय संयुक्त सचित संजय सूद, शाखा संस्कार प्रमुख निशांत कपूर, शाखा महिला एवं बाल विकास संयोजिका शीला गुप्ता, संजीव सोनी, सुमन्त महाजन, केसी शर्मा, ज्ञान चंद शर्मा, मयूर सूद, रणदीप सूद, राजेश चित्रा सहित अन्य महिला सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंड़ल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।