हिमाचलः विद्युत ठेकेदारों की बैठक में ठेकेदार यूनियन का किया गया गठन

Himachal: Contractor union was formed in the meeting of electrical contractors
हिमाचलः विद्युत ठेकेदारों की बैठक में ठेकेदार यूनियन का किया गया गठन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के इंदौरा, फतेहपुर और ज्वाली के विद्युत ठेकेदारों की एक बैठक जसूर में आज सम्पन्न हुई। इस बैठक में ठेकेदार यूनियन का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यूनियन का प्रधान रविन्द्र समकडिया को मनोनीत किया गया। इस बैठक में इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली और नूरपुर के विधायक ठेकेदारों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः HRTC परिचालक से मारपीट करने वाले ने मांगी माफी


बैठक में एनजेएफआई ( नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर और इंदौरा) नाम से यूनियन का गठन किया गया। रविन्द्र समकड़िया ने सम्बोधन में कहा कि वो यूनियन के उत्थान और ठेकेदारों के हितों के सरंक्षण के लिए दिन रात मेहनत करेंगे। उन्होंने बताया कि थोक मूल्यों पर पुरानी नीति को अमल में लाने, लेवर रेट 1000 करने और हर साल में लेवर रेट में पांच फ़ीसदी बढ़ोतरी करने और विद्युत ठेकेदारों के बिलों के जल्द भुगतान करने जैसे मुद्दों पर वो पुरजोर मांग उठाएंगे।

बैठक के बाद यूनियन की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें बीर सिंह संधू को वरिष्ठ उपप्रधान, वीरेश्वर पठानिया, शाम सिंह, कुलदीप भारद्वाज और सलिंद्र धीमान को उपप्रधान, अभिषेक ठाकुर को सचिव कोषाध्यक्ष, सुनील दत्त शर्मा को यूनियन का सचिव, जगजीत राय और सुभाष चंद को सलाहकार नियुक्त किया गया। रविन्द्र समकड़िया ने कहा कि बहुत जल्द यूनियन में सक्रिय सदस्यों को संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।