केमिकल युक्त पानी से लाखों मछलियों की मौत

सरसा नदी में केमिकल युक्त पानी से लाखों की तादाद में मछलियों की हुई मौत

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

उपमंड़ल नालागढ़ के अंर्तगत सैनीमाजरा के पास सरसा नदी में मंगलवार सुबह उस वक्त लोगों का जमघट लग गया, जब लाखों की तादाद में मछलियां सरसा नदी किनारे मृत मिली। ग्रामीणों का कहना है कि नालागढ़ के उद्योगों द्वारा छोड़े गए प्रदूषित पानी ने लाखों की संख्या में मछलियों को मौत की नींद सुला दिया।

सोमवार देर शाम मछलियोंं के मरने का क्रम शुरू हुआ था, जो कि मंगलवार सुबह तक जारी रहा, प्रवासी मजदूरों को जब मछलियों के मरने की खबर लगी, तो उन्होंने सरसा नदी का रूख किया और मछलियों को बोरियों में भर कर ले गए। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना एसडीएम नालागढ़ को दी, जिसके बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और सरसा नदी का दौरा कर पानी व मृत मछलियों के सैंपल लिए।

बता दें कि हर साल सरसा नदी में मछलियों के मरने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इसके बाबजूद बोर्ड दोषी उद्योगों पर नुकेल नहीं कस पाया है, जिसके नतीतजतन इन जल जीवों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। पर्यावरण प्रेमियों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम नालागढ़, प्रशांत देष्टा ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस मामले की सूचना मिली तुरंत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सूचित किया, जिसके बाद बोर्ड की टीम ने सरसा नदी का दौरा किया और पानी व मृत मछलियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। उन्होंने बताया कि अगर जाचं रिपोर्ट में किसी उद्योग की लापरवाही सामने आई, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।