गृहणी सुविधा योजना की लाभार्थियों ने सीएम का किया आभार व्यक्त

लक्की शर्मा। लडभड़ोल

भारत गैस वितरक महामाया गैस एजेंसी में सोमवार को हिमाचल गृहणी सुविधा योजना की लाभार्थियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया हिमाचल के सभी जिलों से इस योजना की लाभार्थी महिलाएं तथा खंड विकास अधिकारी इस कॉन्फ्रेंस में जुड़े थे। महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के तहत अब हर घर में गैस सिलिंडर है, अब जंगल जाकर लोगों को चूल्हे के लिए लकड़ी इकट्ठी करने का जंझट खत्म हो गया है।

खासकर कि गर्मियों के दिनों में अब महिलाओं को चूल्हे के सामने नहीं बैठे रहना पड़ता, हर घर में गैस कनेक्शन होने से अब समय की बचत तो होती ही है। साथ ही लकड़ी जलने पर निकलने वाले धुंए से अब पर्यावरण दूषित नहीं होता। मुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि सरकार हर घर में गैस कनेक्शन देने की इस मुहिम में कामयाब रही है तथा आगे भी लोगों के हित के लिए नई योजनाएं लाती रहेगी।

मुख्यमंत्री महोदय ने लोगों को कोरोना संबंधित जानकारी दी और आश्वासन दिलाया कि चिंतित होने की ज़रूरत नही है, सरकार अपनी ओर से भरकस प्रयास कर रही है और लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभा कर सरकार का साथ देना है, तभी इस महामारी से निजात पाई जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों का इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में जुड़ने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर महामाया गैस एजेंसी लडभड़ोल से अनिमेष अवस्थी, आयुषी अवस्थी, राजेंद्र राणा, गृहणी योजना लाभार्थी शिखा देवी, पूनम देवी, सुमना देवी व निशा देवी मौजूद रहे।