दो युवकाें का अभी तक नहीं लगा काेई सुराग

पुलिस ने युवकाें की तलाश में रावी नदी का छाना चप्पा-चप्पा

शैलेश शर्मा। चंबा

पिछले दो-तीन दिनों चमेरा दो और चमेरा तीन के बांध खोले जाने से रावी नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिस कारण आसपास के क्षेत्र में खतरा बना हुआ है। जिला प्रशासन ने एतिहात के तौर पर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस दरमियान रावी नदी के समीप न जाए। क्योंकि रावी नदी में छोड़े जाने वाला पानी किसी भी समय कम होने के साथ बढ़ भी सकता है और इससे कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है।

बताते चले कि पिछले एक सप्ताह से रावी नदी का जल स्तर इतना कर ज्यादा हो चूका है कि इस बीच दो युवक जिनको तलाशने पुलिस के लोग रावी नदी का चप्पा चप्पा छान चुके हैं, पर आज तक उनका कोई पता नहीं चला है। रावी नदी के किनारे यह पुलिस के जवान और पुलिस कमांडो हैं, जो कि
पिछले एक सप्ताह पहले गुम हुए उन दो व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं, जिनमें एक HRTC में बतौर कैशियर तो दूसरा एक व्यक्ति अपनी गाड़ी को रावी नदी पर बने पुल पर छोड़कर बकायदा उस गाड़ी में सुसाइट नॉट छोड़कर न जाने कहां चला गया कि आज तक उनका इतना ढूढ़ने पर भी कोई सुराग नहीं मिल सका।

उनके मुहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि एचआरटीसी में काम करने वाले नरेंद्र कुमार जो कि दोपहर खाना खाने अपने घर को क्या गए, आज तक उनका कोई पता नहीं चला है। हालंकि विभागीय जांच भी चली हुई है, उनकी तलाश में पुलिस वाले मुहल्ले के लोग पूरी कोशिस कर रहे हैं, पर उनका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पानी के तेज बहाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने रैड अलर्ट कर दिया है, पर HRTC में बतौर कैशियर कार्यरत नरेंद्र के अचानक गुम होने से उनके घर वालों का बुरा हाल है।

इस बारे अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जून शाम के समय हमारे सिटी चौकी में कुछ लोग आए थे कि एक व्यक्ति जो कि HRTC में बतौर कैशियर था। नरेंद्र कुमार उसकी गुमशुदी की रिपोट करने उनके लोगों के अनुसार वह तो न अपने घर आए थे और न ही अपने दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इसको लेकर हमारी सिटी चौकी और थाना के लोगों ने उनको जॉइन्टली सर्च किया पर आज तक उनका कोई पता नहीं चला है।

इस बारे एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यंहा से जो दो व्यक्ति लापता हुए थे, दो दिन पहले सर्च अभियान चलाया गया था। बीच चमेरा दो के बांध के पानी को भी रुकवाया गया, पर उनका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि अभी तक यह दोनों हो व्यक्ति मिसिंग है और काफी चांस है कि वह कहीं और मिल जाए। उन्होंने उम्मीद जतलाते हुए कहा कि हमारी पुलिस की टीम पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि वह मिल जाए। उन्होंने गुम हुए परिवार के सभी सदस्यों को दिलासा दिलाते हुए कहा कि हमें पूर्ण विस्वास है कि वह हमें जरूर मिलेंगे। इस बीच वह धैर्य को बनाए रखे।