रेनबो के छात्रों का 30वीं राज्यस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Best performance of Rainbow students in 30th State Level Children's Science Congress

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने 30वीं राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए जूनियर क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया।

उक्त प्रतियोगिता 31 दिसंबर, 2022 से 3 जनवरी, 2023 को आई.आई.टी. मंडी में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें रेनबो स्कूल के छात्रों सत्यम व अद्वेता ने जूनियर क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। सीनियर सेकेंडरी मैथ्स ओलंपियाड में देवांश शर्मा ने तृतीय तथा साइंटिफिक स्किट में अदित्यांश, शुभम, सूर्यांश, मेघा, महक, हर्षिता व सुहानी ने तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

यह भी पढ़ेंः शिमला में HRTC बस और गाड़ी में जोरदार टक्कर

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में बच्चों को अपनी-अपनी वैज्ञानिक सोच को लेकर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि विज्ञान ने हमारे जीवन में कई बदलाव किए हैं, जिसने हमारी जीवन शैली को ही बदल दिया है।

उन्होंने विज्ञान विभाग प्रमुख मुनीष शर्मा, तरुण मेहता , अनूप सिंह व अन्य सहयोगी शिक्षकों को बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और बच्चों को भविष्य में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।