पूजन भंडारी ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

नीरज शर्मा। नगराेटा बगवां

नगरोटा बगवां के समाजसेवी व राष्ट्रीय संस्था बेटीयां फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष पूजन भंडारी ने शुक्रवार काे अपने जन्मदिन के मौके अपने बेटे शान भंडारी के साथ टांडा मेडिकल अस्पताल में जाकर रक्तदान किया और किसी जरूरतमंद बीमार की जिंदगी बचाने का प्रयास किया। नगरोटा सेवयर्स क्लब के प्रधान वरुण मारवाह नें इस पुण्य कार्य में उनका पूरा सहयोग किया। इससे पहले पूजन भंडारी व पत्नी संजना भंडारी नें माता नारदा-शारदा मंदिर में माथा टेक कर मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण किया।

यह भी देखें : दिल्ली में ‘महंगाई हटाओ’ रैली की अनुमति न मिलने पर भड़की कांग्रेस, माल रोड पर निकाली आक्रोश रैली…

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा किसी न किसी मंच से लोगों को संदेश देता हूं कि जब भी किसी के घर में कोई शुभ कार्य हो चाहे शादी हो, सालगिराह हो, जन्मदिन हो, ताे इस मौके पर कहीं भी एक पौधा जरूर लगाएं। इससे कि हम उस पल को भी यादगार बनाएं व पर्यावरण को भी सुरक्षा प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और खासकर जब किसी बीमार मरीज को खून की जरूरत हो, तो उस समय अपने रक्तदान करना महादान से भी ऊपर है। पूजन भंडारी ने बताया कि उन्होंने चाैथी बार व बेटे शान भंडारी ने 17वीं बार रक्तदान किया है। सभी लोगों से विनती है कि समय-समय पर रक्तदान करते रहे।