क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भंगवार की टीम ने रजौर को तीन विकेट से हराकर जीती ट्रॉफी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा सदर के भाजपा विधायक पवन काजल ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा रानीताल में डिनोटिफाई की गई पीएचसी को शीघ्र बहाल करवाया जाएगा। काजल ने कहा कि चंगर क्षेत्र के रानीताल में आजादी के 75 वर्षों बाद पूर्व जयराम सरकार ने स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी प्रदान की थी जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि पीएचसी शुरू होने से रानीताल में रोजाना 30 से 40 रोगियों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा था अब रोगियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कांगड़ा या मेडिकल कॉलेज टांडा के 30 किलोमीटर दूर चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कांगड़ा में जल शक्ति विभाग के मंडल कार्यालय के बंद होने से स्थानीय लोगों को लगभग 70 किलोमीटर दूर छापर का सफर तय करना पड़ रहा है जो कि क्षेत्रवासियों से अन्याय है। काजल सोमवार को ग्राम पंचायत रानीताल में युवक मंडल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान बोल रहे थे।

यह भी पढ़ेंः उपप्रधान के ऊपर व्यक्ति ने किया गेंती से वार, डंगे से नीचे गिरा उपप्रधान

उन्होंने कहा क्षेत्र में बंद किए गए स्वास्थ्य शिक्षा नंबर अन्य सरकारी कार्यालयों को खुलवाने के लिए भाजपा ने बूथ स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया है और ग्रामीण अधिक से अधिक इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज करवाएं। युवक मंडल के अध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 31 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबले में भंगवार की टीम ने रजौर को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। काजल ने आयोजकों को ग्यारह हजार रुपये का नगर पुरस्कार भी दिया।इस मौके पर आंचल, सौरभ, लक्की, सतीश, सरूप, राकेश, भगवान दास , राम शरण, ओम राज, भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।