MLA रणबीर सिंह निक्का ने आज किया सिविल अस्पताल नूरपुर का दौरा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर भाजपा विधायक रणबीर सिंह निक्का ने आज पहली बार नुरपुर नगर परिषद के निर्वाचित भाजपा नगर पार्षदों के साथ सिविल अस्पताल नूरपुर का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं, इसमें और क्या सुधार किया जा सकता है उस पर भी अस्पताल स्टाफ के साथ मन्त्रणा भी की। उन्होंने कहा कि नूरपुर का यह अस्पताल पांच विधानसभाओं को स्वास्थ्य लाभ देता है। जिसमें नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली और चम्बा की भटियात विधानसभा शामिल है।

जहां से काफी संख्या में मरीज इस अस्पताल में आकर स्वास्थ्य का लाभ लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में मातृ-शिशु अस्पताल भी बनकर तैयार हो गया जिसका मात्र फंक्शनल होना बाकी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने विधानसभा में भी आवाज उठाई थी कि इस अस्पताल को शीघ्र स्वास्थ्य सेवा में लाया जाएगा। ताकि मरीजों को मंहगें अस्पतालों की तरफ रुख न करना पड़े ।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और ईसीजी मशीन की कमी है, जिसे लेकर वो अपनी विधायक निधि से चार स्ट्रेचर, चार व्हीलचेयर और ईसीजी मशीन का प्रावधान जनहित मे करेगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवाइयों की सप्लाई में काफ़ी कमी आने की शिकायतें आई है। जिसे लेकर वो विधानसभा में बात रखेंगे। उन्होने अस्पताल मे जनहित मे काम कर रही सिविल सोसाइटी की एक दवाईयों की दुकान में घटिया किस्म की मरीजों कोे दवाईयों की सेल्ज की जा रही है उन दवाईयों के विषय में काफी शिकायते मिल रही है इस पर दौर किया जाए।

यह भी पढ़ेंः उपप्रधान के ऊपर व्यक्ति ने किया गेंती से वार, डंगे से नीचे गिरा उपप्रधान

उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना चलाई हुई थी जिसमें आम जनता को बहुत लाभ मिल रहा था। लेकिन जब उन्होंने अस्पताल का दौरा कर मरीजों का हाल जाना तो मरीज़ों के अनुसार उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होनें डॉक्टरों को विशेष निर्देश दिए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।