भारत विकास परिषद ने हल्वा बांटकर मनाया नव वर्ष

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

भारत विकास परिषद शाखा पालमपुर द्वारा नव वर्ष विक्रमी सम्वत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर टैक्सी स्टैंड, पुराना बस अड्डा, पालमपुर में हलवा वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के अधिकतम सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष मनोज रत्न ने बताया कि भारत विकास परिषद हर वर्ष इस विशेष दिवस के दिन हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि ये हर्ष का विषय है कि भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रान्त की सभी शाखाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में आज के इस विशेष अवसर पर कोई न कोई सेवा के कार्यक्रम किए हैं और अनेक स्थानों पर नव वर्ष के बधाई संदेश वाले बैनर लगाए हैं।

शाखा अध्यक्ष कुशल कटोच ने बताया कि भारत विकास परिषद राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसके संस्कार एयर सेवा के विभिन्न प्रकल्प हैं तथा इस प्रकल्पों के माध्यम से परिषद की पालमपुर शाखा भी सामाजिक कार्य समय-समय पर करती रहती है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव सेवा कमल सूद, प्रांतीय सलाहकार जितेंद्र बंटा, प्रान्त संस्कार प्रमुख सुदर्शन वासुदेवा, शाखा कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश महाजन, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सोनी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र, नरेंद्र दीक्षित, शाखा संस्कार प्रमुख महेश नाग, सम्पर्क प्रमुख गगन वासुदेवा, मीडिया प्रभारी रजित चित्रा, महिला एवं बाल विकास संयोजिका निशा दीक्षित, महेंद्र कपूर, रणदीप सूद, जयसियाराम, संजय वालिया, ज्ञान चन्द शर्मा सहित अनेक महिला सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...