कांगड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई …! चिट्टे के साथ एक धरा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

प्रदेश में नशे के कारोबारियों पर हिमाचल पुलिस ने कमर कस ली है। इसी के चलते कांगड़ा जिला के गगल में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब उक्त व्यक्ति को चौकिंग के लिए रोका गया तो उससे 3.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। उक्त व्यक्ति की पहचान सिकंदर उर्फ बंटी नाम जोकि कांगड़ा जिला के खुरकड़ी के रूप में हुई है। इस संबंध में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास नशीली दवाओं के उपयोग के विज्ञापन के साथ-साथ इसकी बिक्री का पिछला इतिहास भी है। जिसके लिए उस पर पहले भी मामला दर्ज किया गया था। उन्होेंने यह भी बताया कि केवल एक महीने पहले ही सिकंदर न्यायिक हिरासत से बाहर आया था। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें