ये कैसी लापरवाही: बिना मास्क, खूब भीड़ के साथ डीजे पर जमकर झूमीं कार्यकर्ता

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों के बावजूद बड़े ओहदों पर मौजूद लोगों की लापरवाही लगातार जारी है। आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में कोरोना वायरस के 18 हजार से ऊपर मामले दर्ज किए जा चुके हैं। लेकिन सूबे के जिम्मेदार लोग ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला जिला मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है।

जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा के ग्राउंड में भाजपा के महिला मोर्चा मंडल धर्मपुर के जगत जननी मातृ शक्ति मिलन समारोह में महिला कार्यकताओं का हुजूम प्रदेश महामंत्री के साथ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर डीजे पर थिरकता नजर आया। इन महिला कार्यकताओं को ना ही कोरोना का भय और ना ही इनके कारण कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर गंभीरता की परवाह थी। वहीं इस प्रकार से कोरोना नियमों की अवेहलना करने का वीडियो हिमाचल प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री के द्वारा फेसबुक पर लाइव किया गया।