हिमाचलः पहाडी दरकने से लोगों के घरों पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर, एक घायल

Big stones fell on people's houses due to crack in Himachali hill, one injured
हिमाचलः पहाडी दरकने से लोगों के घरों पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर, एक घायल

उज्जवल हिमाचल। सोलन
सोलन के कसौली (Kasauli) के सुबाथू के साथ लगते गांव नयानगर में पहाड़ी से रिहायशी मकानों के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे। जिस वजह से मकानों को काफी नुक्सान पहुंचा है और एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। घटना सुबह साढ़े सात बजे के करीब की है।

अचानक से गांव नयानगर में पहाड़ी से रिहायशी मकानों के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे जिसमें महेश थापा के परिवार वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। मगर उनके भाई का बेटा जख्मी हो गया व उनके मकान को भारी नुकसान हुआ। इसकी सुचना तुरंत प्रशासन एवं पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ेंः पंजाबः गुरुद्वारा साहिब में हुई फायरिंग से एक शख्स की मौत


जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वहां पर आर्मी के जवानों, गांव, पंचायत व लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर पीड़ित परिवार की सहायता की। महेश थापा के परिवार के सदस्य ने बताया की आज सुबह करीब साढ़े सात बजे पहाड़ी से उनके मकान पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे जिस वजह से उनके मकान को काफी नुक्सान पहुंचा है, वही उनके भाई को भी चोटें आई है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।