सुंदरनगर पुलिस काे मिली बड़ी सफलता…! चरस सहित दो धरे

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

जिला मंडी पुलिस का नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों से 415 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने मनाली से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू चंडीगढ़ रोडवेज की बस को चेकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान पुलिस ने बस में बैठे दो युवकों से चेकिंग में 415 ग्राम चरस बरामद की गई।

 

आरोपियों की शिनाख्त निखिल डबास पुत्र नरेंद्र डबास निवासी 61 चौक वाली गली सलाहपुर माजरा नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और अंकित कुमार पुत्र प्रियाव्रत गांव व डाकघर खेरा नजफगढ़ साउथ वेस्ट दिल्ली के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें