बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सत्र में गूंजेंगे 830 सवाल

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी यानि कल से शुरू होने जा रहा है। सत्र के सुचारू संचालन को लेकर आज विधानसभा में सर्वदलीय बैठक हुई। एक तरफ विधान सभा अध्यक्ष ने पक्ष और विपक्ष के नेताओ से सत्र में बिना गतिरोध सुचारू संचालन के लिए सहयोग मांगा तो दूसरी तरफ विपक्ष ने साफ कर दिया है कि जनता से जुड़े मुद्दो को विपक्ष सदन में उठाने से पीछे नहीं नहीं हटेगा। बैठक के बाद विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि सत्र में 13 बैठके होंगी। कल राज्यपाल का अभिभाषण होगा। सभी को समान समय दिया जाएगा। 830 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमे 600 तारांकित और 230 अतारंकित प्रश्न है।

 

वन्ही संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हम चाहते कि विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाए। सरकार सभी सवालों का जवाब देगी। विपक्ष की सदन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विपक्ष अपनी आवाज उठाकर सरकार की कमियां बताता है तभी बेहतर तरीके से सरकार काम कर सकती है। उन्होंने जयराम ठाकुर के बैठक में न आने पर कहा कि इस बैठक की गरिमा होती है, भाजपा के वरिष्ट नेता को बैठक में आना चाहिए था। कहा जा रहा है कि व्यस्तता के कारण इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।

 

सत्तापक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधियों के साथ आज विधान सभा में हुई सर्वदलीय बैठक में बजट सत्र के हंगामे पूर्ण रहने के संकेत भी देखने को मिले है। सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रतिनिधि के तौर पर चोपाल से पार्टी के विधायक बलबीर वर्मा बैठक में शामिल हुए बलबीर वर्मा ने विपक्ष के सहयोग दिए जाने की बात भी कही। साथ ही जनसरोकार से जुड़े मुद्दों की अनदेखी को सदन में उठाने से विपक्ष परहेज नहीं करेगा।

 

बलबीर वर्मा ने कहा की जय राम ठाकुर व्यस्तता के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सके। प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी के संबंधियों के घर पर मृत्यु के चलते वे इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी मजबूती के साथ सदन में आम जनता की आवाज को उठाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता को झूठी गारंटी दी थी, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें