डॉ. अश्वनी ने लगातार दूसरी बार हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक किया हासिल

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

गोवा में आयोजित छठी राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में तैनात सह- आचार्य ( शारीरिक शिक्षा) डॉ. अश्वनी अवस्थी ने लगातार दूसरी बार हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल करके प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस बार भी डॉ. अश्वनी अवस्थी ने राष्ट्रीय स्तर पर सबसे दूर हैमर फैंक कर अपने ही गत वर्ष के प्रदर्शन में सुधार कर राष्ट्रीय स्तर पर 35.71 का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इससे पूर्व उन्होंने राज्य स्तरीय गेम्स में लगातार पांचवी बार स्वर्ण पदक जीता था। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी डॉ. अश्वनी अवस्थी इस समय राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में सह- आचार्य ( शारिरिक शिक्षा) के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. अश्वनी अवस्थी ने अपनी सफलता का सारा श्रेय भगवान के साथ-साथ अपने माता-पिता, पत्नी व मित्रों को दिया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें