बजट सत्र को लेकर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पांच सैक्टर में 6 कंपनियों का रहेगा कड़ा पहरा

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 14 से 29 फरवरी तक चलने वाले बजट सत्र को लेकर शिमला पुलिस ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां चाक चौबंद कर दी हैं। बजट सत्र के दौरान शिमला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से शिमला में पांच सेक्टर बनाए गए हैं।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बजट सत्र को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पुलिस की छह कंपनी तैनात की गई है। पांच सेक्टर्स में पुलिस कर्मी, अराजपत्रित अधिकारी, और सुपरवाइजर्स तैनात कर दिए गए हैं। यातायात सुचारू रूप से चलता रहे इसके ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत किया गया है। वन मिनट ट्रैफिक प्लान को लागू किया जाएगा। कुछ मार्गो को कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जा सकता है। पुलिस की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें