युवक की समझदारी से टला ट्रेन का बड़ा हादसा

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

जिला मेें एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। युवक की समझदारी से ट्रेन बेपटरी होने से बची। हादसा टलने पर रेलवे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। कर्मचारी पटरी को ठीक करने में जुटे हैं। दरअसल थाना कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी के पास एक टॉयलेट करने केे लिए आया था। इस दौरान रेलवे की टूटी पटरी देख उसके होश उड़ गए। इस बीच उसे ट्रेन के आने की आवाज भी सुनाई देने लगी। कोई उपाय न सूझने वह लाल अंडरवियर लेकर ट्रेन की ओर दौड़ पड़ा। ट्रेन चालक ने खतरा भांपकर ट्रेन रोक दी। आज अमृतसर से हावड़ा जा रही पार्सल ट्रेन को आपात ब्रेक लगाकर रोका गया।

रुकते-रुकते भी इंजन सहित ट्रेन के कई डिब्बे टूटी पटरी तक पहुंचे। ट्रेन रुकवाने वाले साहसी युवक का नाम चंद्रपाल सैनी है। भैंसिया गांव के रहने वाले चंद्रपाल ने बताया कि वह शनिवार की सुबह टॉयलेट के लिए जंगल आया था। इस दौरान एक मालगाड़ी गुजरी तो पटरी में चिंगारी निकलती दिखाई दी। इस पर उसे ट्रैक टूटे होने का शक हुआ। कुछ देर बाद वह सीधा रेल ट्रैक के पास पहुंचा। इस दौरान उसका लाल रंग का अंडरवियर भी उसके हाथ में था। ट्रैक पर जाकर देखा, तो रेल पटरी टूटी हुई थी। इससे वह घबरा गया।

उसने जैसे ही ट्रेन आती हुई देखी अपना अंडरवियर ही लाल झंडी की तरह ट्रेन के आगे हिला दिया। इस पर ट्रेन को चालक ने रोक दिया। कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए एक दल पहुंच गया। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है। इस तरह युवक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। आसपास के लोग युवक की इस समझदारी की तारीफ कर रहे हैं।

पटरी टूटी देखते ही युवक के मन ट्रेन को रुकवाने का ख्‍याल आ गया। वह हालात की गंभीरता को अच्‍छी तरह समझ रहा था। यह एक इत्‍तफाक भी था कि जब उसने पटरी टूटी देखी तो उस दौरान उसका लाल अंडरवियर भी उसके हाथ में ही था। ऐसे में उसे ट्रेन को रुकवाने में ज्‍यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लाल कपड़ा देख चालक को भी समझने में आसानी हुई।