कृषि विश्वविद्यालय टीम की राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में बड़ी जीत

पंतनगर में आयोजत प्रतियोगिता में दोनों वर्गाे में मिला खिताब

Big win in National Quiz of Agricultural University team
कृषि विश्वविद्यालय टीम की राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में बड़ी जीत

पालमपुरः चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के डॉ.जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों की टीम ने जीबी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड में आयोजित 17वीं अखिल भारतीय वेटनरी बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया।

महाविद्यालय की टीम ने इस प्रतियोगिता में व्यावसायिक प्रश्नोत्तरी में दोनों वर्गाे में विजेता का खिताब जीता। लड़कों की टीम में संजय सिंह बिष्ट, मेहुल शर्मा, चंदन राणावत, सिद्वार्थ सिंह और लड़कियों में अनन्या पराशर, रिया लखीसरणी, राशी और रक्षा देवी थी।

यह भी पढ़ें: पहली बार क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप से होगी मतदाता की पहचान

डा. रोहित कुमार और उनके साथ गई टीम में दस-दस लड़के-लड़कियों ने प्रतियोगिता में चार प्रतिस्पर्धाओं में अपनी भागीदारी दर्ज करवाते हुए दो फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच खेला।

लड़कियों के वर्ग से बैडमिंटन में महाविद्यालय की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची। कुलपति प्रो.एच के चौधरी और डीन डा. मनदीप शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को इस जीत पर बधाई दी।

संवाददाताः ब्यूरो पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।