बिगडै़ल मौसम ने बढ़ाई दिक्कत : बारालाचा दर्रे पर दो सप्ताह से फंसे 25 ट्रक

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

बारालाचा दर्रे में मनाली-लेह मार्ग पर 21 अप्रैल से फंसे 25 ट्रक चालकों को दो सप्ताह बाद नहीं राहत नहीं मिल पाई है। पहले मौसम उनकी राह में बाधा बना रहा, अब तकनीकी खराबी ने ट्रक चालकों की दिक्कत को दोगुना कर दिया है। यह ट्रक खाद्य सामग्री लेकर मनाली से लेह जा रहे थे कि 21 अप्रैल को बर्फबारी के कारण बारालाचा दर्रे में फंस गए। भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हुए मनाली लेह मार्ग को बीआरओ ने बहाल कर लिया है। लेकिन बारालाचा दर्रे में फंसे 25 ट्रकों ने बीआरओ की दिक्कत को बढ़ा दिया है।

अधिकतर ट्रकों में तकनीकी खराबी आ गई है। बारालाचा दर्रे में माइनस तापमान के चलते कुछ ट्रकों के इंजन सीज हो गए हैं, जबकि कुछ एक ट्रकों की बैट्री खराब हो गई है। बारालाचा दर्रे पर जगह-जगह खड़े ट्रकों के कारण बीआरओ वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं करवा पा रहा है। बीआरओ का कहना है कि जब तक ट्रकों को नहीं निकाला जाता तब तक मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो सकती। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया सड़क बहाली को लेकर बीआरओ ने अपना काम कर दिया है। लेकिन बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों में तकनीकी खराबी आ गई है। जिस कारण ट्रकों को हटाना दिक्कत भरा काम हो गया है। बीआरओ मनाली लेह मार्ग पर वाहनों को आवाजाही सुचारू करने के हर संभव प्रयास कर रहा है।