गेहूं की कटाई पर मौसम की मार, झमाझम बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

सात मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में खराब मौसम ने किसानों को आफत में डाल दिया है। मैदानी इलाकों में गेहूं की कटाई जोर से चली हुई है लेकिन बारिश होने से फसल को नुकसान हो रहा है। सोमवार रात को प्रदेश में कई जिलों बादल झमाझम बरसे। पालमपुर में झमाझम बारिश से गेहूं की फसल खेतों में ही भीग गई। जिला कुल्लू की सैंज घाटी के मनाऊगी गांव में सोमवार दोपहर बाद हुई एकाएक बारिश ने तबाही मचा दी। तेज बारिश होने के कारण पानी और मलबा लोगों के घरों में घुस गया। पानी के साथ मलबा आने से गेहूं, जौ, मटर, धनिया की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। मनाऊगी और तुंग गांव को जोडऩे वाली पुलिया मलबे के साथ बह गई। मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं।

हिमाचल के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में छह और सात मई अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी हुई है। मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में नौ मई और मैदानी क्षेत्रों में सात मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।